फतेहपुर। सर्वाेदय इण्टर कालेज असोथर में दस दिवसीय बंजरिया क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फाइनल मुकाबले में अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में विधायक ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए अपने सम्बोधन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी दिया। और आश्वस्त किया कि जिले के खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप सहयोग एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने विधायक का माला फूल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य संतोष सिंह चैहान, कार्यक्रम के आयोजक विहान प्रताप सिंह के अतिरिक्त दिनेश तिवारी ष्खलीफाष्, अनिलराज, निर्मल सिंह चैहान, राम महेश निषाद, सर्वेश मोदनवाल, अन्नू केशरवानी,शिवबरन निषाद, जयदेव सिंह, विमल गुप्ता के अतिरिक्त सैकड़ो कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
Check Also
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
फतेहपुर। खागा कोतवाली अंतर्गत बुदवन गाँव के जंगल में महन्ना ऊसर के मशरूम प्लांट में …