Breaking News

रेड के दौरान दारोगा की हत्या, खौफनाक कांड से—बिहार दहला!

अररिया: बिहार पुलिस के दारोगा की हत्या कर दी गई। जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने के लिए गई थी। वहीं एक शादी समारोह में कुख्यात अपराधी अनमोल यादव आया था। इसी बीच पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले जाने लगी। लेकिन इसी बीच शादी की भीड़ में पुलिस गाड़ी फंस गई और ग्रामीणों और उसके सहयोगियों ने पुलिस के कब्जे से अनमोल यादव को छुड़ा लिया। लेकिन इसमें ग्रामीणों और अपराधी के गुर्गों की पुलिस के साथ धक्कामुक्की हुई। जिसमें एएसआई राजीव रंजन मल्ल बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस सनसनीखेज कांड की खबर मिलते ही एसपी अंजनी कुमार गुरुवार सुबह सदर अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने एसएसआई के शव को लेकर आए पुलिसवालों से मामले की जानकारी ली। वहीं फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर गांव पहुंची। पुलिस ग्रामीणों द्वारा छुड़ाए गए अनमोल यादव की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। साथ ही अपराधी को छुड़ाने वाले गुर्गे और आरोपी ग्रामीणों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है। एसपी अंजनी कुमार ने मामले में बताया कि बीती देर रात कई संगीन मामलों के फरार चल रहे आरोपी अनमोल यादव के लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में पहुंचने की खबर मिली थी। इसके हाद फुलकाहा थानेदार रौनक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी।

शादी समारोह से अनमोल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर थाना ला रही थी कि इसी क्रम में शादी की भीड़ में पुलिस की गाड़ी फंस गई। इसके बाद अनमोल के गुर्गों ने कुछ गांववालों के साथ पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस के साथ धक्कामुक्की के दौरान ही टीम में मौजूद एएसआई राजीव रंजन मल्ल बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद उन्हें फौरन रात को ही अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसपी अंजनी कुमार ने पीट पीटकर एएसआई की हत्या के मामले को सिरे से खारिज किया है। अनमोल यादव नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला है।वह एनडीपीएस सहित आर्म्स मामलों में आरोपी रहा है। गांजा तस्करी के दौरान वो पहले भी पुलिस पर हमला कर चुका है। भारत नेपाल के बीच गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के साथ ही आर्म्स सप्लायर और लूट,राहजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी रहा है। बहरहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

दो हिस्सों में बंट गई एक्सप्रेस ट्रेन, निकल गई यात्रियों की चीख

सहरसा: बिहार के सहरसा से पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन जा रही जनहित एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *