बाराबंकी में बुजुर्ग की हत्या, चारपाई पर रस्सियों से बंधा मिला शव

बाराबंकी | उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई| बुजुर्ग की लाश चारपाई में बंधी मिली। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बुजुर्ग की उम्र 75 साल बताई जा रही है। मृतक महिला का नाम कंचना देवी है बुजुर्ग महिला चंदूरा गांव की रहने वाली थीं। पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग के पति का निधन 15 साल पहले ही हो चुका है। आमतौर में वह रोज सुबह उठ जाती थीं। घर का दरवाजा खोलकर आसपास टहलने लगती थीं। लेकिन सोमवार की सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला। इस पर स्थानीय लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया। गांव के लोग घर के अंदर गए तो देखा कि बुजुर्ग महिला का शव चारपाई पर पड़ा है।

रस्सियों से बंधा मिला शव

बुजुर्ग को रस्सियों से बांधा गया था। उनके गले पर निशान थे। ऐसा लग रहा था कि किसी ने उनका गला दबा दिया हो. गांव वालों के मुताबिक, बुजुर्ग महिला के तीन बेटे हैं। तीनों बेटे लखनऊ में मजदूरी करके घर चलाते हैं। गांव वालों ने बुजुर्ग की मौत की सूचना तीनों बेटों को फोन कर दे दी है। पड़ोसियों ने बताया कि बुजुर्ग के पति का नाम अवध बिहारी था, जिनका निधन 15 साल पहले हो चुका है। बुजुर्ग की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। उनकी हत्या किस इरादे से और किसने की, इसका पता पुलिस ही लगा पाएगी। बुजुर्ग के परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पहली नजर में हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने गांववालों से बुजुर्ग के बारे में जानकारी जुटाई है। एक टीम घटनास्थल पर गई थी। वहां से पुलिस ने साक्ष्यों को इकट्ठा किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

इश्क़ का इम्तिहान बना सजा: जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश

  बाराबंकी में प्यार मुकम्मल न हुआ तो दुल्हन शादी के दिन ही घर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *