Breaking News

रोटी की कतार में मौत! इजरायली फायरिंग में 45 ज़िंदगियां खत्म, फिलिस्तीन में चीख-पुकार

 

इजरायली सेना पर फिर आम लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा है. गाजा के सिविल डिफेंस विभाग ने कहा है कि खाना लेने के लिए खड़े फिलीस्तीनी लोगों पर गोलीबारी की गई, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए.  रिपोर्ट के मुताबिक, सिविल डिफेंस विभाग के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि सभी घायल और मृतकों को पहले अल-मावासी इलाके के रेड क्रॉस अस्पताल और फिर नासिर अस्पताल ले जाया गया. लोग रफाह के एक राहत केंद्र में खाने के लिए जमा हुए थे. जब वे अल-आलम राउंडअबाउट के पास पहुंचे तो इजरायली सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी.

इजरायली सेना ने क्या कहा?

इजरायली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच कर रही है. अभी तक उनकी ओर से कोई पूरी जानकारी नहीं दी गई है. गाजा में लोग पहले ही भूख और मदद की कमी से परेशान हैं. ऐसे में यह घटना हालात को और ज्यादा दुखद और गंभीर बना रही है.

इजरायली सैनिकों को लेकर फिलीस्तीनियों ने क्या कहा?

फिलीस्तीनियों का कहना है कि पिछले महीने से जब से अमेरिका और इजरायल समर्थित संस्थाओं ने खाने के कैंप शुरू किए हैं, तब से कई बार इजरायली सैनिकों ने खाना लेने आए लोगों पर गोली चलाई है. स्थानीय डॉक्टरों और अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र और बड़ी मदद देने वाली संस्थाओं ने इस दावे को गलत बताया है. उनका कहना है कि राहत सामग्री में कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं हो रही और इजरायल का यह नया सिस्टम मानवता के नियमों के खिलाफ है, क्योंकि इससे इजरायल तय करता है कि किसे मदद मिलेगी और किसे नहीं. जानकारों ने चेतावनी दी है कि गाजा में बहुत लोग भूख से परेशान हैं और वहां बड़े स्तर पर भुखमरी फैल सकती है.

About NW-Editor

Check Also

“भारत-रूस डूबें या संभलें, मुझे फर्क नहीं पड़ता” – ट्रंप का तंज भरा बयान फिर बढ़ा गया तनाव!

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *