ट्रोले के चपेट में आयी बाइक,मौक़े पर हुई मौत

तेज रफ्तार ट्रोले ने सामने से आ रहे बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया। ट्रोले के नीचे 30 मीटर घिसटते हुए ले गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रोला सड़क से उतर कर खेत में जाकर गड्ढे में गिर गया। बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। राहगीरों ने दोनों को ट्रोले के नीचे से निकाला।राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मृतकों के पास से मिले आईडी कार्ड से उनके नाम और पते जुटाए।हादसा बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना इलाके से गुजर रहे नेशनल हाईवे 56 का शनिवार सुबह 9 बजे का है।

ट्रोला बाइक को कुचलते हुए निकला: कलिंजरा थाने के सीआई विक्रम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सिंह ने बताया- हादसे में विजय कटारा (28) और जिगर सोलंकी (20) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कुशलगढ़ के कसारवाड़ी गांव के रहने वाले थे। दोनों किसी काम से बांसवाड़ा आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रोले ने बाइक को चपेट में ले लिया।दोनों बाइक सहित ही ट्रोले के नीचे आ गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की मदद से दोनों को ट्रोले के नीचे से निकाला गया।

ट्रोला जब्त, ड्राइवर मौके से फरार: सीआई ने बताया- इसके बाद परिजनों को सूचना दी और दोनों के शव बांसवाड़ा एमजी अस्पताल पहुंचाए गए। जहां पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रोले मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है लेकिन ट्रोले को जब्त कर लिया है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूरी कर घर में सहयोग करते थे। विजय कटारा शादी शुदा था और उसके एक 5 साल का बच्चा है। जिगर कॉलेज में पढ़ाई करता था।

About NW-Editor

Check Also

दो भाइयों के बीच शराब के नशे में हुआ झगड़ा: छोटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, सुनकर सभी लोग हैरान

  राजस्थान के दौसा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *