फतेहपुर। ग्राम प्रहरी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम प्रहरी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने मांग किया कि जनपद फतेहपुर के समस्त थानो में नियुक्त ग्राम प्रहरी जिसमें लगभग 50 ग्राम प्रहरी चौकीदारों की मृत्यु हो चुकी है। उनकी फाइलें वर्षों से कार्यालय में लंबित पड़ी हुई है। उनके आश्रित भुखमरी के कगार पर खड़े हैं। मृतक ग्राम प्रहरी के आश्रितों को नियुक्त आदेश पारित करने की इन लोगों ने मांग किया। इन लोगों का कहना था की लगातार ग्राम प्रहरी गांव में चौकीदारी करते हैं लेकिन जब उनकी मृत्यु हो जाती है तो आश्रितों को तुरंत नियुक्ति पत्र जारी कर देना चाहिए लेकिन आश्रित परेशान घूम रहे हैं। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में फूलचंद, विनोद कुमार, श्याम कली, राजेश कुमार, विजय, शिवमोहन, रेखा देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

News Wani