फतेहपुर। पुलिस ने गैंगस्टर सपा नेता हाजी रजा की तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। बुधवार को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार रमन, सीओ सिटी सुशील दुबे, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अमरेस सिंह और राजस्व टीम ने भरी फ़ोर्स की मौजूदगी में अमरजई मोहल्ला में स्थित हाजी रजा के मकान को जब्त कर सील किया। इसके बाद मोहल्ले में मुनादी कराकर लोगों को इसकी सूचना दी गई। इस मौके पर कोतवाल तारकेश्वर राय, अनुज सिंह, अनीश शुक्ला, महेन्द्र प्रताप सिंह, धीरज जायसवाल समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि हाजी रजा के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी कई सम्पत्तियों को जब्त किया जा चुका है।
