फतेहपुर। सीतापुर में वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के विरोध में जिला पत्रकार एसोसिएशन/संघ ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया के नेतृत्व में इस दुखद घटना का विरोध करते हुए सोमवार की सुबह 11 बजे सैकड़ों की तादात में आये पत्रकारों ने हत्याकांड की घोर निंदा की। साथ ही नवीन मार्केट स्थित कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पत्रकारों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दिवंगत पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में पत्रकार सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। जिला पत्रकार संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया की अगुवाई में इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जिले के सैकड़ों पत्रकार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। साथ ही संघ ने कहा कि यह सिर्फ राघवेंद्र बाजपेई की नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत की सुरक्षा और स्वतंत्रता का सवाल है। वहीं बीते दिनों जिले के स्थानीय पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। पत्रकार को ओवरलोड मौरंग लदे ट्रक ने कुचल दिया था। संघ ने पत्रकार के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देनें की मांग की है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पूरे मीडिया जगत में शोक और आक्रोश व्याप्त है। जिला पत्रकार संघ ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ हत्यारों को फांसी दिए जाने की भी मांग की है। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। जिला अध्यक्ष अजय भदौरिया ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन से उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई करेगा और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ पत्रकारों और उनके परिजनों की जान माल की सुरक्षा की बात भी कही है।
