Breaking News

रेलवे स्टेशन में शिलापट्ट लगवाए जाने की मांग

– शिलापट्ट में स्टेशन से ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की दूरी की जाए अंकित
– मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को ज्ञापन सौंपते रेडक्रास चेयरमैन।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन में जनपद के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों के नाम व स्टेशन से दूरी सहित लिखे शिलापट्ट लगाने हेतु डीआरएम रेलवे को निवेदन पत्र मुख्य वार्णिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता को सौंपा।
डॉ अनुराग ने बताया कि जनपद में बहुत सारे ऐतिहासिक व पौराणिक मान्यताओं वाले स्थल खजुहा स्थित बावनी इमली, शिवराजपुर का मीराबाई द्वारा स्थापित कृष्ण गोपाल मंदिर, भृगु ऋषि की तपस्थली भृगुधाम, ओमघाट भिटौरा, तांबेश्वर मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, कालिकन मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, अश्विनी कुमारों का बसाया गया असनी, असोथर स्थित अश्वत्थामा जी का स्थान, किशनपुर स्थित फाल्गुनी गिरि बाबा का मंदिर, अकबर के प्रमुख रत्न बीरबल की ननिहाल किशनपुर, चुरियानी स्थित स्वामी मूलानंद जी की स्थली रुरेश्वर महादेव, चांदपुर स्थित गूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, युगपुरुष स्वामी परमानंद जी का मवई स्थित आश्रम का विवरण स्टेशन में शिलापट्ट में लिखकर लगाना चाहिए ताकि जनपद में बाहर से आने वाले नागरिकों को जानकारी मिल सके। जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों को देख सकें। डॉ अनुराग ने यह भी कहा कि रेलवे विभाग या तो स्वयं लगवा दे या मुझे व्यक्तिगत लगाने की अनुमति प्रदान करें। जिस पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ने कहा कि अच्छी पहल है और इसे डीआरएम को भेजकर संस्तुति दिलाकर लगवाया जाएगा। इस अवसर पर पुनीत कुमार सीसीटीसी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

तांबेश्वर मंदिर के भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

– भंडारे का प्रसाद वितरित करते आयोजक। फतेहपुर। शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *