– भाकियू महाशक्ति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
– डीएम को ज्ञापन देने जाते भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारियों ने ग्राम खेसहन व बेर्रांव की बदहाल विद्युत व्यवस्था व जर्जर तारों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोनों ग्रामों को गाजीपुर फीडर से जोड़कर जर्जर तारों को बदलवाए जाने की मांग की गई। भाकियू महाशक्ति के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम खेसहन व बेर्रांव की विद्युत संचालन पूर्व में गाजीपुर फीडर से होता था लेकिन अब दोनों गांव कुसुम्भी फीडर से जोड़ दिए गए हैं। बताया कि कुसुम्भी फीडर में लोड अधिक बढ़ गया है। इसी कारण से किसानों को सिंचाई व कृषि कार्यों मंे काफी परेशानी हो रही है। समय पर फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है। किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कुसुम्भी फीडर के विद्युत तार भी काफी जर्जर हैं। जो अक्सर टूटकर गिर जाते हैं जिससे कई किसानों की मृत्यु भी हो चुकी है। फसलें भी खराब हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में एक सप्ताह के अंदर ग्राम खेसहन व बेर्रांव के विद्युत वितरण को कुसुम्भी फीडर से हटाकर पुनः गाजीपुर फीडर में जोड़ा जाए। जर्जर तारों का नवीनीकरण भी किया जाए। इस मौके पर सोनू पाण्डेय, आशीष गिरि, अमित विश्वकर्मा, गुड्डू यादव, रिंकू अवस्थी, केदारनाथ शुक्ला, विजय यादव, पप्पू साहू, प्रदीप सिंह, चन्द्रभान सिंह चंदेल, मनोज सिंह चंदेल, माखन सिंह कुमार, गोलू यादव, नरेन्द्र भदैरिया, शिवम राजपूत भी मौजूद रहे।
