– ईओ को सभासदों ने सौंपा ज्ञापन
– ईओ को ज्ञापन सौंपते सभासद।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पालिका बोर्ड की बैठक कराकर एजेंडे शामिल कराने की मांग की है। वार्ड नं. 33 सिविल लाइन के सभासद विनय तिवारी उर्फ अन्नू की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल ईओ के पास पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर बोर्ड की बैठक तत्काल कराए जाने की मांग की। साथ ही बैठक में एजेंडे की सूची भी सौंपी। जिसमें ज्वालागंज चौराहे पर बने चौराहे का सुधार कर वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने, सदर अस्पताल स्थित चौराहे का नामकरण पूर्व मंत्री जागेश्वर प्रसाद के नाम पर करके प्रतिमा लगाए जाने, अटल बिहारी चौक चौराहे में सुधार कर पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगाने, नगर क्षेत्र में नए व पुराने भवनों का असिस्मेंट किए जाने, पटेलनगर चौराहे से अटल चौक तक मार्ग का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर करके रेडियम रिफ्लेक्टिव स्वागत द्वार बनाए जाने, स्व0 अटल बिहारी बाजपेई पार्क में प्रवेश शुल्क, पार्किंग शुल्क, कैन्टीन, नौका विहार शुल्क लगाए जाने, आगामी त्योहारों को लेकर रिपेयरिंग सामग्री की क्रयदारी कराए जाने सहित अन्य प्रस्ताव शामिल हैं। इस मौके पर सभासदों में ऋतिक पाल, अतीश पासवान, संजय श्रीवास्तव, संतोष पटेल, गुड्डू यादव, राजेन्द्र, विवेक नागर भी मौजूद रहे।
