-कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते प्राविधिक सहायक।
फतेहपुर। डिजिटल क्राप सर्वे के कार्य में प्राविधिक सहायकों को मुक्त रखने की मांग को लेकर अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार प्रजापति की अगुवई में पदाधिकारियों के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी भी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि कृषि विभाग के माध्यम से प्रदेश में कृषकों के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल अवशेष प्रबन्धन, कृषि यंत्रीकरण, विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी कृषकों का पंजीकरण व देय अनुदान धनराशि की डीबीटी करना आदि के माध्यम से कृषि विकास व किसानों की आय बढ़ाकर आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार के संकल्प को पूर्ण करने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदेश के किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कृषि स्नातक रखने वाले कृषि प्राविधिक सहायक पूर्ण मनोयोग से निरंतर दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। संवर्ग के सदस्यों को विभागीय कार्यों से इतर अन्यत्र लगाए जाने से पदीय कार्यों के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही कृषि स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी योग्यताधारी संवर्ग को अपेक्षाकृत न्यून योग्यता वाले कर्मचारियों के पर्यवेक्षण में दूसरे विभागों के कार्यों में लगाया जाना किसी भी रूप में न तो न्यायोचित है और न ही अधीनस्थ कृषि सेवा संघ को स्वीकार है। मांग किया कि कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों को डिजिटल क्राप सर्वे कार्य से मुक्त रखते हुए राजस्व विभाग द्वारा पूर्व से किए जा रहे मूल दायित्वों को यथावत बनाए रखने के निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर संघ के मंत्री रामखेलावन, सुशील कुमार गुप्ता, अनुपम अवस्थी, विनोद कुमार साहू, अनीता, अखिलेन्द्र, नेत्रपाल मौर्य, पुरूषोत्तम नारायण, आनन्द कुमार, विकास चन्द्र, प्रदीप सिंह, राजपाल, कपिल, प्रमोद कुमार के अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री अनुपम अवस्थी भी मौजूद रहे।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 39;