– शिकायतकर्ता राम प्रसाद सैनी।
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनगंज छेउका (तिवारीपुर) के रहने वाले एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में रामगंगा नहर के कुलाबा की नाली में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के साथ ही नाली व तालाब की खुदाई करवाए जाने की मांग की है।
सीएम को भेजे गए शिकायती पत्र में राम प्रसाद सैनी ने बताया कि रामगंगा नहर के कुलाबा नंबर 9 में छह लाख रूपए की लागत से कुछ पक्की व कुछ कच्ची नाली की खुदाई कराई गई थी। नये नक्शा में पोस्टिंग नहीं हुई, जबकि खतौनी व टीएच में दर्ज है। बताया कि गाटा संख्या 600 रकबा 1 बीघा 3 बिसवा जो ग्राम समाज में दर्ज है उस पर दबंगों ने अवैध कब्जा करके तालाब का अस्तित्व समाप्त कर दिया है। उन्होने सीएम से मांग किया कि रामगंगा नहर के कुलाबा नंबर 9 में नाली खुदाई व गाटा संख्या 600 में तालाब की खुदाई करवाने के साथ ही 50 साल से बनी नाली में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने की अनुमति दी जाए।

News Wani