– घायल की अद्भुत कला देख दर्शक हुए दंग
रावण पर तीर चलाते भगवान राम।
खागा, फतेहपुर। नगर की ऐतिहासिक रामलीला में शुक्रवार की रात्रि रावण वध का दृश्य अत्यंत भव्य एवं रोमांचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। रामलीला मैदान में सजे मंच पर जब राम-रावण युद्ध का दृश्य आरंभ हुआ तो दर्शकों की भीड़ जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी। पूरे नगर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
रात्रि लगभग भोर पहर तक चले युद्ध दृश्य में रावण की विशाल प्रतिमा, सुनियोजित लाइटिंग और ध्वनि ने मेले की निखरता बढ़ा दी। जब प्रभु श्रीराम ने गगन भेदी बाण से रावण का वध किया, तो पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया। रामलीला कमेटी की ओर से विशेष रूप से रावण वध चैकी एवं आकर्षक गेट का निर्माण कराया गया था, जो देखने में अद्भुत लग रहा था। रावण वध के बाद मंच से निकला घायल का जीवंत दृश्य देखकर लोग दंग रह गए। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश पांडेय, अश्वनी, पोली तिवारी, लवकुश, हरिशंद्र, मनोज शुक्ल, समाजसेवी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। रामलीला मैदान के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस ने कड़े इंतजाम किए गए थे। कमेटी मंत्री सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि यह रामलीला नगर की सांस्कृतिक धरोहर है। जिसके लिए हम नगरवासी मिलकर मेले की भव्यता लाते है। उहोंने बताया कि दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर दूर के पहलवान आते है।
