बांदा। वृहस्पतिवार 17.04.2025 को श्रीमान् चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस0 द्वारा पुलिस लाइन बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस लाइन बांदा में चल रहे लघु/वृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया तथा जनपद में प्रशिक्षण हेतु आ रहे नए भर्ती आरक्षियों के लिए आरटीसी बैरक, क्लास रुम, शौचालय, ग्राउण्ड, मेस आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई व उनके प्रशिक्षण हेतु सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा कार्यों को ससमय पूरा करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।