Breaking News

दिलों में राष्ट्र प्रेम का संकल्प लिए सड़कों पर अनुशासन और संगठन शक्ति का प्रदर्शन

 

कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने अपने शताब्दी वर्ष (1925-2025) के क्रम में कल प्रसाद शाखा सरायमीता अटल पार्क से हनुमान नगर पनकी से पथ संचलन के साथ की कौन गणेश में स्वयंसेवकों के हाथों में दंड और दिलों में राष्ट्र प्रेम का संकल्प लिए सड़कों पर अनुशासन और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जिला संघ चालक वीरेंद्र , जिला कारवाह समीर , नगर संघचालक पंकज, नगर कारवाह राजेश , सह नगर कारवाह मोहित , व्यवस्था प्रमुख कुलदीप , प्रशांत, शाखा कारवाह आदित्य कुमार जी, संजय जी, जितेंद्र, विवेक,अमन आदि लोग मौजूद रहे।

पथ संचलन सरायमीता अटल पार्क से होते हुए आदित्य के घर से राष्ट्रीय स्कूल तक हुआ। जगह जगह पुष्प वर्षा भी लोगो ने की और भारत माता की जय के नारे लगाए इस कार्यक्रम में करीब 100 से अधिक स्वयंसेवको ने भाग लिया ।

About NW-Editor

Check Also

बहू को कमरे में किया बंद अंदर से वो चीखती रही, बाहर सब हंसते रहे

  कानपुर: दहेज उत्पीड़न के आपने अभी तक कई तरह के मामले सुने और देखे होंगे, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *