Wednesday , April 30 2025
Breaking News

प्रवेशोत्सव में बच्चों को पुस्तक व परीक्षाफल का किया वितरण

– स्थान पाने वाले बच्चों को किया सम्मानित

फतेहपुर। प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन छात्रों के नामांकन हेतु प्रवेश उत्सव कार्यक्रम, परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम एवं पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बहुआ हौंसला प्रसाद के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विनय कुमार मिश्रा, प्रवक्ता डायट ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा किया जा रहे उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयासों एवं नवाचारों की प्रशंसा की। साथ ही अभिभावकों के सहयोग से नियमित छात्र उपस्थिति हेतु प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी बहुआ हौंसिला प्रसाद द्वारा अधिक से अधिक नामांकन करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया एवं एक सैकड़ा से अधिक उपस्थित अभिभावकों के सम्मुख विद्यालय में संचालित शासन के तमाम कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। राधेश्याम दीक्षित ने अपने सम्बोधन में दोनों विद्यालयों के निपुण होने पर बधाई दी तथा विद्यालय में संचालित विभिन्न शिक्षण-अधिगम केंद्रित प्रभावी गतिविधियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अतिथियों द्वारा दोनो विद्यालयों के अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में रहे बच्चों को परीक्षाफल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को नए सत्र की पुस्तकें भी वितरित की गयीं। 10 से अधिक नवप्रवेशी बच्चों का अतिथिगणों द्वारा रोली, टीका व माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। प्रधानाध्यापक देवा शुक्ल द्वारा ग्राम सभा के समस्त सेवानिवृत्ति वरिष्ठ शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में देवा शुक्ल और राजेश कुमार निर्मल द्वारा आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजेश तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ागांव न्याय पंचायत के शिक्षक शिक्षामित्र एवं अनुदेशक साथ ही उदित कुमार, राजकुमार, डा0 नरसिंह ठाकुर, शिवकरण सिंह कामता प्रताप सिंह, राज किशोर, प्रवीण द्विवेदी, मधु देवी, संघप्रिय गौतम, विनोद कुमार, सुशीला देवी, निशा देवी, इंदु बाजपेई, संतराम, अनीता देवी, अनूप कुमार, निरुपमा, आशा, प्रियंका त्रिपाठी, आनंदपाल, माहेशी लाल, वसीमा, संजय, पुष्पा देवी, सेवानिवृत शिक्षक त्रिभुवन शंकर शुक्ल, रमेशचंद्र त्रिवेदी, रामबहादुर (ग्राम प्रधान), राजकुमार, सर्वेश कुमार, आशुतोष वर्मा मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

गैर इरादतन हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

  फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ओरेई में हुए विवाद में डंडे से पीट पीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *