जिला माध्यमिक विद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का ज्योतिबा फुले स्टेडियम इटावा में हुआ आयोजन

 

आज जनपद के जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा के संयोजन में जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ज्योतिबा फुले स्टेडियम इटावा में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी को आशुतोष कुमार बघेल प्रधानाचार्य जन सहयोगी इंटर कॉलेज तथा क्रीड़ा सचिव हिमांशु एवं विद्यालय से आए व्यायाम शिक्षकों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 19 वर्षीय, 17 वर्षीय तथा 14 वर्षीय खिलाड़ियों का मंडल स्तर क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा, जनता इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद रोड इटावा, एस.ए.वी. इंटर कॉलेज भरथना, जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज जसवंत नगर, बिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर, राजकीय इंटर कॉलेज इटावा, अमिताभ बच्चन इंटर कॉलेज सैफई, राजकीय इंटर कॉलेज सैफई आदि कॉलेजों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने बताया कि आगामी मंडल स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूचना विद्यालय में प्रेषित कर दी जाएगी। बता दें कि मंडल स्तर की बालक और बालिका स्तर के खेल प्रतियोगिता 3 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित है। आज की प्रतियोगिता को संपन्न कराने में व्यायाम शिक्षक विमल कुमार, जगदीश चंद्र गौतम, राणा यादव, अभिषेक, श्याम, नरेश, नाजिश इकबाल, साजिद, धर्मेंद्र,परम सिंह, भगवान दास सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।

About NW-Editor

Check Also

गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    ब्यूरो संजीव शर्मा जसवंतनगर/इटावा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *