– पीड़िता चुनबुद्दी।
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम दीवानीपुर मजरे उमेदपुर गांव की रहने वाली चुनबुद्दी पत्नी स्व0 इन्द्रपाल ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी जमीन का एक मुकदमा बंदोबस्त अधिकारी के यहां विचाराधीन है। इससे पहले कमिश्नरी प्रयागराज व बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने उसके पक्ष में मुकदमे का फैसला किया था। उसने अपने खेत गाटा सं0 55 व 65 में धान की रोपाई की थी। लगभग ढाई बीघे में गांव के कान्ती कुशवाहा, लेखपाल, कानूनगो व प्रधान ने उसके धान की फसल को ट्रैक्ैटर से जुताई कर नष्ट करा दिया। गांव के अन्य लोगों से पैसा लेकर जो लोग ग्राम सभा की जमीन जाते हुए हैं उनकी फसल नष्ट नहीं की गई। अधिकारियों को गुमराह करके यह कृत्य किया गया है और दिखाया गया कि ग्राम सभा की भूमि को खाली करवाया गया है। उसका कहना रहा कि अब उसके पास गुजर-बसर के लिए कुछ नहीं बचा है। उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसने मांग किया कि फसल नष्ट किए जाने का मुआवजा दिलाया जाए और निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
