फतेहपुर। कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मध्यान्ह भोजन योजना और निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प और अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य के तहत छात्रों का असेसमेंट बढ़ाएं और विद्यालयों को निपुण बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
