फतेहपुर। विजय द स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा मोदी मैदान में आयोजित टी एन बी सी सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ बुधवार को अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा किया गया। जिसे प्रोविट फोर्टे द्वारा प्रायोजित और नारायणा ई-टेक्नो स्कूल द्वारा सह-प्रायोजित किया गया। उद्घाटन मैच 4प्ले रॉयल्स और आदर्श स्ट्राइकर्स के बीच हुआ। जिसमें आदर्श स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 4प्ले रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 105 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श स्ट्राइकर्स की टीम 85 रन ही बना सकी, और इस प्रकार 4प्ले रॉयल्स ने 20 रनों से मैच जीत लिया। इस ओपनिंग मैच के प्लेयर ऑफ द मैच देवेंद्र श्रीवास्तव रहे। जिन्होंने 3 ओवरों में 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन दिवस के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि के रूप में संतोष द्विवेदी (बीसीसी ग्रुप चेयरमैन) उपस्थित रहे। जिनके द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए टॉस प्रक्रिया को संपन्न कराया। दूसरे मैच में जायंट वारियर्स और ए एस द किंग के बीच खेला गया। जिसमें जायंट वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एएसद किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 94 रन बनाए। जवाब में जायंट वारियर्स ने 12 ओवरों में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया और शानदार जीत दर्ज की। इस दूसरे उद्धघाटन मैच में ष्प्लेयर ऑफ द मैच मनीष कुमार रहे। जिन्होंने अपने कोटे के 3 ओवरों में मात्र 13 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उपस्थित अतिथियों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष/चेयरमैन विजय द स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेन्द्र सचान ज्ञानू एवं महासचिव सुशील सिंह चन्देल द्वारा माल्यार्पण करते हुए प्रतीक चिह्न अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप रोहित सिंह, अनुराग शुक्ला, आशीष शुक्ला, गणेश मिश्रा, प्रतीक कुमार, पंकज गुप्ता, देवेन्द्र द्विवेदी, राहुल दीक्षित, संतोष गुप्ता, रूपेश तिवारी, अभिलाष गुप्ता, राजन श्रीवास्तव, सन्दीप श्रीवास्तव, सम्राट गौतम सहित हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
