फतेहपुर। उ0प्र0 मत्स्य पालक कल्याण कोष के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने उ0प्र0 मत्स्य कल्याण कोष से संबंधित शासनादेश, वित्तीय वर्ष 2024 में मत्स्य पालकों/मछुवारों के प्रशिक्षण एवं अंतरराज्यीय भ्रमण के पात्र आवेदनों का अनुमोदन, मत्स्य पालकों /मछुवारों के प्रशिक्षण एवं अंतरराज्यीय भ्रमण पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की सूची का रेंडमाइजेशन पर विस्तार से चर्चा किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र मत्स्य पालकों एवं मछुवारों को एक्सपोजर विजिट कराया जाय साथ ही आवासीय शासनादेशानुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण भी कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रभारी मत्स्य अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
