फतेहपुर। आकांक्षी जनपद और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन और वित्तीय समावेशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, टीकाकरण और पोषण सुविधाओं के बारे में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को हथगाम ब्लॉक में शुद्ध पेयजल और क्रियाशील शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि नीति आयोग की मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग में फतेहपुर जिले को समग्र श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए नीति आयोग द्वारा अवॉर्ड मनी दी गई है, जिसके लिए संबंधित विभागों को नवाचार करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।