डीएम-एसपी ने तांबेष्वर व थवईश्वर मंदिर का किया निरीक्षण

– महाषिवरात्रि पर्व पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की हिदायत

फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से कमर कस लिया है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से कई मंदिर पहुंचकर वहां की व्यवस्था को देखा इस दौरान मंदिर के पुजारी से वहां के हालात जाने। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर आइटीबीपी पीएसी और पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को भी जाना। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा की महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल व शांतिपूर्वक मनाने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। कहीं पर भी कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं। तांबेष्वर मंदिर सहित तमाम अन्य भगवान शिव के मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। कहीं पर भी गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *