भारत में आधार कार्ड हर किसी को बनाना जरूरी, मगर क्या आपने कभी किसी डॉगी का आधार कार्ड देखा है? जी हां, ये सच है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐसा सच में देखने को मिला. एक डॉग ओनर ने अपने पालतू कुत्ते का आधार कार्ड बनवाया. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं. खास बात यह है कि आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते का फोटो ,उसकी जन्मतिथि के साथ उसका नाम और पिता का नाम भी लिखा गया है. वहीं कुत्ते का पता भी लिखा हुआ है. यह अजब गजब मामला डबरा के सिमरिया ताल का है. आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पिता का नाम कैलाश जैसवाल, वार्ड नंबर एक सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश लिखा है.
