Breaking News

”दृश्यम पार्ट रियल’: बेटी के साथ हुई घिनौनी हरकत, पिता ने लिया खौफनाक बदला – डेढ़ साल बाद खुला राज”

उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने मंगलवार को 18 महीने पुराने हत्याकांड का पर्दाफाश कर आरोपित पिता को गिरफ्तार किया। यह वारदात फिल्म दृश्यम की तर्ज पर रची गई थी। आरोपित ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को डूम में भरकर खेत में जला दिया था।

आगरा के डीसीपी रूरल अतुल शर्मा ने बताया कि मलपुरा निवासी किशोर शादी समारोहों में वीडियो बनाने का काम करता था। वर्ष 2023 में वह रिश्तेदार के घर आया और किशोरी का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा, उसने 50 हजार रुपये की मांग की। परेशान बेटी ने यह बात पिता को बताई। थाने में समझौता के बाद भी किशोर उसे परेशान करता रहा।

अधजला शव मिला, लेकिन पहचान नहीं हुई थी

18 फरवरी 2024 को किशोर एक शादी में गया और लापता हो गया। उसी समय सैंया थाना क्षेत्र में अधजला शव मिला, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। कोर्ट के आदेश पर किशोर के लापता होने की एफआईआर दर्ज कर केस की फिर से जांच शुरू की गई। संदेह किशोरी के पिता पर गया, मगर सबूत न होने से पुलिस असमंजस में थी। पुलिस ने मृतक व आरोपित की कॉल डिटेल निकाली। दोनों की लोकेशन 18 फरवरी को खारी नदी के आसपास पाई गई।

दक्षिण अफ्रीका जाने वाला था पिता

इसके बाद शव के डीएनए की जांच की गई। रिपोर्ट में शव किशोर का होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपित किशोरी के पिता को दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि फेसबुक चैट के जरिए उसने किशोर को दुकान पर बुलाया और मफलर, तार से गला घोंटकर हत्या की। किशोरी का पिता दक्षिण अफ्रीका जाने की तैयारी कर रहा था।

About SaniyaFTP

Check Also

“देवरिया मेडिकल कॉलेज बना मौत का गढ़: पानी की टंकी में सड़ी लाश, मरीज पीते रहे जहर!”

  उत्तर प्रदेश के देवरिया में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज एक बड़ी लापरवाही और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *