अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत, साथी घायल — परिवार में मचा कोहराम
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार की सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। संदीप खिमसेपुर से अपने मित्र सुशील (पुत्र रविन्द्र) के साथ बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे, तभी इटावा-बरेली हाईवे पर अलावलपुर दुबे कोल्ड स्टोरेज के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतक संदीप एक प्राइवेट स्कूल में बस चालक के रूप में कार्यरत था और अपने पिता की इकलौती संतान था। पिता संतोष बाबू सिलाई का कार्य करते हैं। संदीप के असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी प्रियंका और मां अलका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। संदीप अपने पीछे दो छोटी बेटियों — तेजस्वी (6 वर्ष) और जूही (3 वर्ष) को छोड़ गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक उदय पाल सिंह राजावत ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने थाना प्रभारी को तहरीर देते हुए फौरी सूचना दी और न्याय की मांग की।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द आरोपी वाहन चालक की पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।