– भारी वाहनों का बिंदकी के अंदर प्रवेश रहेगा निषेध
– बैरियर लगाते कर्मी।
बिंदकी, फतेहपुर। आगामी पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव मे नगर में होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने चार स्थानों पर बैरियर लगा दिए हैं। बैरियर लगाने के बाद कोई भी भारी वाहन बिंदकी कस्बा के अंदर नहीं घुस सकेंगे। जय गुरुदेव मंदिर के पास कुंवरपुर रोड बाईपास में महरहा रोड बाइपास चौराहा, मां ज्वाला देवी मंदिर के तिराहे के पास बैरियर लगाया गया है। कस्बे के जय गुरुदेव मंदिर के निकट बाइपास तिराहे में मंगलवार को सुबह दस बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी लान सिंह के अनुपालन में वरिष्ठ उप निरीक्षक वृंदावन राय की मौजूदगी में बैरियर लगाया गया। ताकि पांच दिनों तक दशहरा महोत्सव के दौरान भारी वाहनों का बिंदकी कस्बे के अंदर प्रवेश न होने पाए। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर नीरज मौर्य, मुख्य आरक्षी सुमेश सिंह यादव तथा चालक अमित सिंह आदि मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि पांच दिवसीय बिंदकी दशहरा महोत्सव 30 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक चलेगा। दो अक्टूबर को श्री रामलीला मैदान बिंदकी में विशाल मेला लगेगा। श्रीराम तथा अहंकारी रावण के बीच युद्ध होगा जिसके चलते भारी भीड़ रहेगी। इसी को ध्यान रखते हुए पांच दिनों तक भारी वाहनों का प्रवेश नगर के अंदर निषेध रहेगा। बताया कि जय गुरुदेव मंदिर के निकट के अलावा कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहा, महरहा रोड बाईपास चौराहा पव मां ज्वाला देवी मंदिर के पास भी बैरियर लगाए गए हैं।
