– विधायक, चेयरमैन व एसडीएम ने लिया हिस्सा
– भरत-मिलाप में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।
बिंदकी, फतेहपुर। पांच दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का भरत मिलाप व अन्य कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति करने के बाद समापन हो गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक, उप जिलाधिकारी बिंदकी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित तमाम लोग मौजूद रहे। नगर के श्री रामलीला मैदान का पांच दिवसीय दशहरा महोत्सव भरत मिलाप कार्यक्रम तथा अन्य कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति करने के बाद शनिवार की देर रात को समापन हो गया। विधायक जयकुमार सिंह जैकी को श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार उर्फ प्रमोद सिंह परिहार के साथ कई लोगों ने मिलकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने का काम किया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू, रामलीला कमेटी के लोगों ने मिलकर उपजिलाधिकारी प्रियंका अग्रवाल को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि बिंदकी का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और निश्चित रूप से इस मामले का श्रेय श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार उर्फ प्रमोद सिंह परिहार तथा श्री रामलीला कमेटी के सभी संरक्षक मंडल के लोगों तथा कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को जाता है। पुलिस और प्रशासन बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों, पत्रकार साथियों का भी सहयोग रहा है। बिंदकी दशहरा महोत्सव के पांचवें और अंतिम दिन शनिवार की दोपहर 12 से ही मेला देखने वालों की भीड़ लगने लगी थी कस्बा ही नहीं क्षेत्र के तमाम गांव के लोग मेला देखने के लिए आने लगे थे। महिलाओं ने दुकानों में जमकर खरीदारी किया तो वही बच्चों तथा युवाओं में झूले का आनंद लिया। मेला देखने आए श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद पाया। अंधेरा होते ही पूरा मेला मैदान बिजली की जगमग रोशनी से नहा गया। रात करीब 8 बजे भरत मिलन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। रावण और उसकी सेना को पराजित करने के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और उनके भाई लक्ष्मण व सीता के साथ अयोध्या की तरफ लौटे। जिसकी जानकारी छोटे भाई भरत व शत्रुघ्न को मिली। अपने बड़े भाई प्रभु श्री राम से मिलने गए। प्रभु श्री राम व छोटे भाई भरत का मिलन देखकर सभी लोग भावुक हो गए। भरत मिलाप कार्यक्रम केबाद कलाकारों द्वारा सुंदर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार, प्रमोद सिंह, रामेश्वर दयाल दयालु, नरेंद्र गुप्ता, गोपाल जी गुप्ता, शुभम सिंह परिहार, गोविंद बाबू टाटा, पुरुषोत्तम ओमर, दिनेश मिश्रा, नवीन सिंह चौहान, गौरव गुप्ता उर्फ रवि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
