Breaking News

मार्केट रिसर्च कंपनी पर ईडी की छापेमारी, फोटो शूट की आड़ में ‘गंदे खेल’ का खुलासा!

 

दिल्‍ली से सटे नोएडा स्थित एक आलीशान घर के अंदर संचालित कंपनी में गंदा खेल चल रहा था। ईडी की छापेमारी में लाइव अश्लील कंटेंट तैयार करती मॉडल्स भी पकड़ी गई हैं। ईडी के सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी द्वारा चलाई जा रही कंपनी के खाते में विदेशों से भारी रकम ट्रांसफर होने के चलते एजेंसी को शक हुआ था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने नोएडा स्थित एक घर पर छापा मारा। इस दौरान बड़े अश्लील कारोबार का भंडाफोड़ हो गया।

आरोपी पति -पत्नी एक विदेशी पोर्न वेबसाइट को न्यूड वीडियो और लाइव वेबकैम शो बेचकर करोड़ों रुपये कमा रहे थे। जांच के दौरान घर में कुछ मॉडल्स लाइव शो करते हुए मिलीं और वहां से 8 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए। आरोपियों ने अब तक पोर्न बेचकर करीब 22 करोड़ रुपये कमाए थे। ईडी के सूत्रों ने बताया कि नोएडा में कपल ने ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड‘ नाम की एक कंपनी रजिस्टर कर रखी थी, जो अश्लील वीडियो बनाने और बेचने का काम करते पकड़ी गई।

आरोपियों ने साइप्रस की ‘टेक्नियस लिमिटेड’ नाम की कंपनी से करार किया था। यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफिक साइट्स का संचालन करती है। यह कपल नोएडा में देसी पोर्न कंटेंट तैयार कर विदेश भेजता था। इसके बदले में विदेशी साइट्स से उन्हें बड़ी रकम बैंक खाते में मिलती थी। ईडी ने कुछ मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं। इन मॉडल्स ने दंपति के लिए काम किया था और वीडियो में दिखाई दी थीं।

ईडी ने यह छापेमारी FEMA के नियमों के उल्लंघन के तहत की है। ‘सबडिजी वेंचर्स’ के बैंक खातों में लगातार विदेश से बड़ी रकम ट्रांसफर हो रही थी। कंपनी की तरफ से यह दिखाया जाता था कि वह विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और जनमत सर्वेक्षण (पब्लिक ओपिनियन पोल) जैसे वैध काम कर रही है। लेकिन जब ईडी को विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के उल्लंघन का शक हुआ और जांच शुरू की गई तो सारा सच सामने आ गया।

About NW-Editor

Check Also

सोशल मीडिया क्वीन का हंगामा, पति ने बर्तन धुलवाए तो घट गए फॉलोअर्स…” पत्नी पहुंची थाने

  इंस्टाग्राम रील का चस्का आजकल लोगों को ऐसा लगा है कि इसके आगे लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *