Breaking News

ED का बड़ा शिकंजा: इंद्रजीत यादव नेटवर्क से 5 करोड़ नकद, 9 करोड़ की ज्वेलरी और अपोलो ग्रीन एनर्जी कनेक्शन उजागर

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में दिल्ली में छापेमारी करके करोड़ो की नकदी और जेवरात जब्त किए. यह कार्रवाई इंद्रजीत सिंह यादव, उसके सहयोगियों, अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उनसे जुड़े अन्य लोगों व संस्थाओं के खिलाफ की गई है. यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत दर्ज है.ईडी की जांच के मुताबिक, इंद्रजीत सिंह यादव पर अवैध वसूली, प्राइवेट फाइनेंसर्स से जबरन लोन सेटलमेंट, हथियारों के दम पर धमकी देने और इन गैरकानूनी गतिविधियों से कमीशन कमाने के आरोप हैं. इन्हीं गतिविधियों से जुड़े पैसों को सफेद करने का शक है.

ईडी ने यह जांच हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज 15 से ज्यादा एफआईआर और चार्जशीट के आधार पर शुरू की है. इन मामलों में आर्म्स एक्ट 1959, भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 और आईपीसी 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैं.

अमन कुमार से जुड़े एक ठिकाने पर कार्रवाई

30 दिसंबर को की गई छापेमारी के दौरान ईडी ने इंद्रजीत सिंह यादव के करीबी सहयोगी अमन कुमार से जुड़े एक ठिकाने पर कार्रवाई की. यह ठिकाना दिल्ली के सर्वप्रिय विहार इलाके में स्थित है. यहां से ईडी को बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद हुआ है.

छापेमारी में क्या क्या बरामद हुआ

  • करीब 5.12 करोड़ रुपये कैश मिला. गिनती के लिए बैंक अधिकारियों और कैश काउंटिंग मशीनों को मौके पर बुलाया गया.
  • एक सूटकेस में भरे सोने और हीरे के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग 8.80 करोड़ रुपये आंकी गई है.
  • एक बैग में कई चेक बुक और ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो करीब 35 करोड़ रुपये की संपत्तियों से जुड़े बताए जा रहे हैं.

ईडी अधिकारियों के मुताबिक, मामले से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी तलाश जारी है और आगे और खुलासे होने की संभावना है. जांच पूरी होने के बाद बरामद पैसों और संपत्तियों को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही ईडी ने एक और बड़ी कार्रवाई की. एजेंसी ने 24 दिसंबर को अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और चंडीगढ़ में 9 आवासीय परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था. यह तलाशी अभियान फर्जी संस्था क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर निवेश के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के संबंध में चलाया गया. इस दौरान कई अपराध-संकेती दस्तावेज, डिजिटल सबूत और 4 लाख रुपये कैश जब्त किया गया था

About NW-Editor

Check Also

15 रुपये का विवाद बना जानलेवा: कानपुर में दुकानदार पर युवक ने फेंका खौलता तेल, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के रावतपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मसवानपुर इलाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *