– उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग
– उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते उपकेन्द्र के संविदा व निविदा कर्मी।
बिंदकी, फतेहपुर। विद्युत उपकेंद्र बिंदकी रोड द्वितीय में विद्युत कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। बिंदकी रोड द्वितीय विद्युत उपकेंद्र के संविदा और निविदा कर्मचारियों के मई और जून के वेतन में कटौती की गई है। कर्मचारियों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी उपेंद्र राज को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि कम वेतन से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। कर्मचारी बिना स्मार्ट मोबाइल और इंटरनेट सुविधा के भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। गर्मी और बरसात में भी समय से अधिक काम कर रहे हैं। पहले प्राईमवन कंपनी पूरा वेतन दे रही थी। एसएमएम कंपनी ने चार्ज लेने के बाद बिना किसी नोटिस के वेतन में कटौती कर दी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में पैसा वापस नहीं किया गया तो वे हड़ताल पर जाएंगे। प्रदर्शन में महेंद्र कुमार, शाहिद खान, रामकरण, अनूप, उत्तम, दिनेश सिंह, बॉबी, भोला, आकाश, अंकित पटेल, नैपाली, अभिषेक यादव, जितेंद्र सिंह, रामबाबू, राम शंकर, ओम सिंह, रामकुमार, पुनीत और नोखेलाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उपखंड अधिकारी उपेंद्र राज ने कहा कि वे उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। अगर सिर्फ इन कर्मचारियों का वेतन काटा गया है तो उसे वापस दिलाया जाएगा। यदि यह समस्या सभी जगह है तो अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा।
