बिंदकी, फतेहपुर। तेज आंधी पानी के कारण जगह-जगह बिजली के खंभे व तार वा इंसुलेटर टूटे। जिसके कारण नगर में लगभग 11 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 15 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति नहीं चालू हुई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। नगर में पीने के पानी को लेकर समस्या ही रही। शनिवार और रविवार की मध्य रात को नगर क्षेत्र में आए तेज आंधी पानी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया कई स्थानों पर बिजली के खंबे तथा तार टूट गए। इसके अलावा खंभे में लगे इंसुलेटर भी कई जगह टूट गए। रात 3 से विद्युत आपूर्ति नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह से बंद हो गई। हालांकि विद्युत विभाग की टीम ने रविवार की सुबह से ही विद्युत आपूर्ति चालू करने के प्रयास चालू कर दिए थे लेकिन कई स्थानों में फाल्ट होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था बताया जाता है कि 33000 लाइन खराब हुई थी जिसके कारण और अधिक दिक्कत समझ में आ रही थी इसके अलावा हाई टेंशन लाइन के तार भी खराब हुए थे काफी प्रयास के बाद दिन की कस्बे मामला है। जनपद के बिंदकी कस्बे में शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे तेज आंधी पानी आने के कारण कई जगह बिजली के खंभा व तार टूट जाने से रात में लगभग 3 बजे बिंदकी कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। रविवार की सुबह विद्युत आपूर्ति न मिलने से बिंदकी कस्बे के लोग पीने के पानी को लेकर परेशान दिखे हालांकि विद्युत विभाग की टीम ने तुरंत थी बिजली की ढूंढने का काम शुरू कर दिया था। काफी प्रयास के बाद रविवार को दिन में करीब 2 बजे यानी लगभग 11 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हूई। उधर ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति रविवार को 6 बजे तक यानी लगभग 15 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई हालांकि विद्युत विभाग की टीम लगातार प्रयास में रही कि फाल्ट ठीक कर जल्द विद्युत आपूर्ति चालू की जा सके विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में देर शाम तक विद्युत आपूर्ति चालू न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा।