– 16 शिकायतों में दस का निस्तारण, षेश में दिया समय
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मण्डल (पंजी.) के तत्वाधान में विधुत विभाग के कैम्प का आयोजन अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य, हरिहरगंज जेई सुंदरम सिंह यादव, एसडीओ अभिनय श्रीवास्तव, एसके लोहाट अधिशासी अभियंता की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें कुल सोलह शिकायते आयी। दस शिकायतों का निवारण तुरंत किया गया व छह समस्याओ के निवारण हेतु अड़तालिस घंटे का समय लिया गया। कैम्प में तय किया गया की यह कैम्प प्रत्येक माह के तीसरे बृहस्पतिवार को आयोजित किया जाएगा जिससे विधुत विभाग की किसी समस्या हेतु लोगो को आफीस के चक्कर न लगाना पड़े समस्त अधिकारी कैम्प में मिल सकें। आयोजन में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रविप्रकाश दुबे, फरहत अली सिद्दीकी, धीरेन्द्र सिंह, सरदार वरिन्दर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, अरविंद गुप्ता, राजकुमार मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, इमरान खान, मोहम्मद आरिफ, अरविंद उपस्थित रहे।