Breaking News

“यूपी में शर्मनाक मामला: महिला अफसर से यौन शोषण, डिप्टी कमिश्नर समेत सात निलंबित”

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में महिला अधिकारी से यौन शोषण मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. राज्य कर विभाग में मथुरा में तैनात डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय सहित सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. शेष छह सदस्य आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) के सदस्य हैं, जिन पर आरोपी डिप्टी कमिश्नर को बचाने के आरोप हैं. मंगलवार देर शाम सभी के निलंबन का आदेश संयुक्त सचिव रघुबीर प्रसाद ने जारी किया.कमलेश कुमार राज्य कर विभाग मथुरा खंड एक में तैनात हैं. उनकी अधीनस्थ महिला अधिकारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. ये भी आरोप लगाए कि कई अवसरों पर उन्होंने अनैतिक व्यवहार किया. शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए. इस पर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के अंतर्गत निलंबित करके संयुक्त आयुक्त बांदा कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है,

महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच का जिम्मा आतंरिक परिवाद समिति (विशाखा) को दिया गया था. छह सदस्यीय समिति पर आरोप हैं कि जांच के नाम पर आरोपी अधिकारी को बचाने का प्रयास किया और अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं किया. इस पर आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य कोमल छाबड़ा (सहायक आयुक्त, सचल दल इकाई-2, मथुरा), प्रतिभा (उपायुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा मथुरा), पूजा गौतम (सहायक आयुक्त, राज्य कर खंड-2 मथुरा), संजीव कुमार (उपायुक्त, राज्यकर खंड-5 मथुरा), सुनीता देवी (राज्य कर अधिकारी, खंड-3, मथुरा) और वीरेन्द्र कुमार ( उपायुक्त खंड-3 मथुरा) को निलंबित कर दिया गया. कमलेश कुमार पांडेय और समिति के सदस्यों के विरुद्ध आरोपों की जांच के लिए राज्य कर विभाग में विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना को जांच अधिकारी नामित किया गया है.

About NW-Editor

Check Also

“कानपुर डबल मर्डर: लूट के बाद किन्नर और भाई की हत्या, 4 दिन तक कमरे में सड़ते रहे शव”

उत्तर प्रदेश: कानपुर जिले में डबल मर्डर हुआ है। कानपुर के हनुमंत विहार थाना इलाके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *