चौडगरा, फतेहपुर। कस्बे में पूर्व सैनिक संगठन ने बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन पत्र भेजा है जिसमें मांग किया गया है कि क्षेत्रीय समस्याएं दूर नहीं हुई तो शांति आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राम सुरेश सिंह व संरक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिक भोला प्रसाद मौर्य, वीर बहादुर सिंह, राम विशाल, उमाशंकर, जगतपाल, महेश बाजपेई, धर्मू, नरेंद्र सिंह, राम भवन एवं मनोज सिंह रहे। सैनिकों ने चौडगरा कस्बे से बिंदकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज तक खराब एवं धूल उड़ रही सड़क का मुद्दा उठाते हुए बीमारियां फैल रही है एवं लोग खराब सड़क में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं कहा कि अगर जल्द सड़क नहीं बनेगी तो आंदोलन किया जाएगा।वही कस्बे के बिंदकी रोड का खुला नाला मौत को दावत दे रहा है उसे सही कराया जाए। चौडगरा कस्बा एनएचटु सिक्स लेन होने के बाद भी फोर लेंन मे सिमटा हुआ है। जिससे शाम होते ही जाम लगता है और आवागमन बाधित होता है। पूर्व सैनिको ने कहाँ सभी समस्याओ का निस्तारण होना चाहिए। पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया है।
