पहली बार में ही दो यूनिवर्सिटी की दाखिले में निकाली परीक्षा परिजनों में खुशी की लहर

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम करारी में निशात नवाज, पिता मुस्तफा खान की बिटिया ने इंडिया के दो टॉप यूनिवर्सिटिययों की परीक्षा दी थी, जिसमें दोनों यूनिवर्सिटी में सफल रही। निशात नवाज, के पिता मुस्तफा खान जेवरी पंचायत के बीडीसी सदस्य रहे हैँ, और सोशल वर्कर भी है, उनका परिवार और बेटी रामगढ़ झारखण्ड प्रदेश मे ही रहकर पढ़ाई लिखाई करती थी। उनकी बिटिया बचपन से ही पढ़ाई लिखाई मे अव्वल रही है इसको देखते हुये उनके पिता ने पढ़ाई मे कोई कोर कसर नहीं छोडी जो आज जीता जगता उदाहरण हमलोगो के सामने है बिटिया का सपना है आईएएस बनना अगर यही जज्बा रहा तो कामयाबी जरूर मिलेगी जिससे जिले और प्रखंड का नाम रौशन होगा! करारी निवासी निशात नवाज, सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई लिखाई करती थी! और हर परीक्षा में 87% और 85% अंक से काम नहीं आता था।

इस बिटिया की जज्बा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिला का जुनून दिल में आया और परीक्षा दाखिले के लिए दी जिसमें दोनों यूनिवर्सिटिययों का एग्जाम निकल गया! जिससे गांव में और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगो ने उनके घर पर जाकर मुबारक़बाद दी, अब उनके ऊपर निर्भर करता है कि किस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेगी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा झारखंड से हुई है, श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़, झारखंड से हुई थी! सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई की जिसमे हाई स्कूल में 87 परसेंट, इंटरमीडिएट में 85 परसेंट रहा! बिटिया के पहले ही प्रयास में, सफल रही। वे मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और, जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली में बीएससी के लिए दोनों में मैथ से सिलेक्शन हुआ है!

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *