बांदा। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज कक्षा 10 एवं 12 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ l जिसमे भागवत प्रसाद मेमोरियल इन्टर कॉलेज , बाँदा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा l कक्षा 10 एवं 12 के छात्र / छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता पिता का मान बढाया l कक्षा 10 में छात्रा आकांक्षा ने 95.5 % अंक लाकर पूरे जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया l छात्रा आकांक्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापको को दिया l इसके अतिरिक्त सुमित कुमार (91.67), ब्रजराज (90%), मयंक (90%), युवराज सिंह (88%), जान्हवी गुप्ता ( 86.3%) , सोनी (86%), एवं 38 बच्चो से 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए l वही कक्षा 12 में किरन कुशवाहा ने 87.2 % अंको के साथ जिले में सांतवा स्थान प्राप्त किया l शिव सिंह ( 87 %) , कामनी (85.2 %) , आशीष कुमार (84 %) , रामसेवक पटेल (83.2 %) , अर्पिता निषाद (83 %) मनीषा (83 %) , विवेक सिंह (82 %) , रितिका साहू (80 .6 %) , किंजल ( 80 %) हासिल किया l विद्यालय के प्रबंधक श्री शिवशरण कुशवाहा , संस्थापक श्री रामलखन कुशवाहा ने बच्चो को मिठाई खिलाकर अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं आशीर्वाद दिया l विद्यालय के चैयरमैन श्री अंकित कुशवाहा ने सभी छात्र / छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने एवं जीवन में सफल होने का सन्देश दिया l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह ने बच्चो को इसी प्रकार मेहनत करते रहने एवं अच्छे अंको से पास होने का आशीर्वाद दिया l