पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह विस्फोट बाजौर जिले की खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, बाजौर जिले के पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के ज़रिए किया गया था.
पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत कई अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाजौर जिले के पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने पुष्टि की है कि विस्फोट एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के जरिए किया गया था. उन्होंने आगे कहा, “यह एक लक्षित हमला प्रतीत होता है.” चश्मदीदों ने बताया कि जब क्रिकेट मैच चल रहा था, तभी हुए विस्फोट से मैदान में अफरा-तफरी मच गई. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “धमाके से जमीन हिल गई और कई लोग दहशत में आकर मैदान छोड़कर भाग गए.” इस हमले ने क्षेत्र में सार्वजनिक समारोहों और खेल आयोजनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.
News Wani
