मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में युवती को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखना भारी पड़ गया. शादीशुदा होने के बावजूद उसने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलना जुलना जारी रखा. फिर उसी बॉयफ्रेंड ने उसके साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया. प्रेमी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड से पहले संबंध बनाए. फिर उसका मर्डर कर लाश को घर के फर्श में दफना दिया. बाद में उस पर खटिया डालकर सोने लगा.
मामला रजपुरा का गांव है. दरअसल, यहां रहने वाली रोहिणी राजपूत नामक शादीशुदा युवती गायब थी. इसलिए उसके पति और परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल की तो पता चला कि रोहिणी का रतिराम राजपूत संग शादी से पहले अफेयर था. मृतका शादी के बाद भी इससे मिलती जुलती थी. शक के आधार पर पुलिस ने रतिराम राजपूत को अपनी कस्टडी में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने सारी सच्चाई कबूल कर ली. फिर बताया कि कैसे उसने रोहिणी को मारकर लाश घर में दफनाई.