– मोतियाबिंद आपरेशन के लिए 50 मरीज चयनित
फतेहपुर टेकारी गांव में लगे शिविर में भाग लेते चिकित्सक व अन्य।
खागा, फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फतेहपुर टेकारी में एक निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की पहल पर उनके पैतृक गांव में सृजन हॉस्पिटल एवं चेरिटेबल नेत्र केंद्र के सहयोग से आयोजित हुआ। इस नेक कार्य ने ग्रामवासियों के बीच स्वास्थ्य जागरूकता और उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
शिविर में सृजन हॉस्पिटल के संचालक और नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसके शुक्ल ने अपनी कुशल टीम के साथ 100 से अधिक मरीजों की नेत्र जांच की। जांच के दौरान लगभग 50 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जबकि 50 से अधिक लोगों को मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं। यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने में सफल रहा, बल्कि ग्रामीणों के लिए आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने सृजन हॉस्पिटल और डॉ. एसके शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. शुक्ल और उनकी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। जिन्होंने गांववासियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की। यह एक नेक कार्य है, जो हमारे समुदाय के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई रोशनी लेकर आया है। शिविर के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता योगेशचंद शुक्ल का योगदान भी सराहनीय रहा। उनके प्रयासों ने इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर गामा विश्वकर्मा, श्याम चैरसिया, गुलाब डाक्टर, लल्लन त्रिवेदी, रामौतार मास्टर, राजबली पासवान सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

News Wani