बेमौसम बारिश से किसान की फसलें हो गई नष्ट: रामदत्त

– सरकार व जिला प्रशासन किसानों का दे साथ
–  भाकियू महात्मा टिकैत के प्रदेश प्रभारी रामदत्त मिश्र।
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के प्रदेश प्रभारी रामदत्त मिश्र ने कहा कि बेमौसम बारिश से प्रदेश का किसान बर्बाद हो गया है। धान की फसल तो नष्ट हो गई है। साथ ही रबी की मटर, चना, लाही, अगैती आलू व केला की फसलें खराब हो गई। जिससे प्रदेश के अधिकतर किसान प्रभावित हुए हैं।
इन परिस्थितियों को सरकार ध्यान में रखते हुए अविलंब सघन जांच हेतु आदेश जारी कर किसानों के नुकसान की जानकारी लें। मंडल, जिले स्तर पर कमेटी गठित कर सही तरीके से जॉच कराने हेतु प्रमुख सचिव से आयुक्तों, जिलाधिकारियों को आदेशित कर स्थलीय रिपोर्ट के अनुसार किसानों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए जिससे किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। साथ ही सभी तरह के कर्ज वसूली पर सरकार अगली फसल आने तक रोक लगाए। ताकि किसान तनाव के बीच कोई गलत कदम न उठाए। तमाम किसान अपनी बर्बाद हुई फसलों को देखकर दम तोड रहे हैं, आत्महत्या कर लेते हैं। किसान का परिवार बिखर जाता है। सरकार से भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत आग्रह करता है कि इन विषम परिस्थितियों में सरकार, जिला, प्रशासन तहसील प्रशासन किसानों के साथ खड़े होकर साथ दें। जिससे किसान मानसिक रूप से न टूटने पर मजबूर हो बेबस किसान आपका ही है।

About NW-Editor

Check Also

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरूष का जन्मदिन

– बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बालश्रम को खत्म करने की कही बात – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *