जौनपुर में गुरुवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। हादसा बक्सा हाईवे पर उस समय हुआ, जब वाराणसी से अयोध्या जा रही मिनी बस के चालक ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की। हादसे में मिनी बस के ड्राइवर तर्कसील सिंह व हरदयाल चंद की मौत हो गई। सभी पंजाब प्रांत के फ़ालिका ग्राम के सभी निवासी बताये जा रहे हैं। हंसराज, कोमल, कमलेश देवी, संतरा देवी, राजकुमार, विरपाल, सुनीता, कमलेश और राम केसर शामिल हैं।
सीओ देवेश सिंह ने बताया कि रात में सवारी गाड़ी टूर एंड ट्रेवल्स की मिनी बस ने बक्सा अंतर्गत चकमिर्जापुर हाईवे पर खड़ी टेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें गाड़ी में सवार कुल 14 लोगों में से 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, अन्य घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सभी श्रद्धालु वाराणसी के दर्शन के बाद अयोध्या की यात्रा पर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मृतक चालक और सहायक की पहचान करने में जुटी है।