फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के बरक्क्तपुर के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें मनगढ़ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 30 अन्य घायल हो गए। घायलों में 11 लोगों की हालत गंभीर हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान सदर कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर निवासी सपना (17) पुत्री महेश और सुधीर (40) पुत्र चंद्रभूषण के रूप में हुई है।
