किशनपुर रोड पर खेमकरनपुर में आम की डाल गिरने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 13 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। घायल कोमल को हरदो सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान खेमकरनपुर गांव निवासी नरेंद्र के बेटे सूरज और उनके बड़े फुफेरे भाई कोमल के रूप में हुई है। नरेंद्र रारी मोड़ चौराहे के पास पंचर बनाने का काम करते हैं।
यह घटना उस समय हुई जब सूरज किसी काम से रारी मोड़ गया था और अपने बड़े भाई कोमल के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान अचानक आम की एक डाल टूटकर उन पर गिर गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान घायल सूरज की मृत्यु हो गई। किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
News Wani
