– जिले की प्रतिभाओं को सही प्लेटफार्म दे रहा प्रोडक्शन: शमशाद
फतेहपुर। एनजे फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रविवार को शहर के कलक्टरगंज स्थित एक लॉज में फतेहपुर गौरव रत्न सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई की। सम्मान समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर की। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर व शॉल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में कई कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि समेत एनजे फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता एवं निर्देशक नदीम जावेद ने कलाकार ज्योति गुप्ता जानवी, विकास ओबरॉय, अलीना नजम, किरन गौतम, आरती गुप्ता, अनीश शेख, सुरेंद कुमार, उमा देवी, काजल भारती, प्रदीप श्रीवास्तव, वेद प्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, नेहा सिंह, अनिल मौर्या, कुलदीप विश्वकर्मा, आयुष गुप्ता, राजीव द्विवेदी, विनोद कुमार, सुरेंद कुमार जूनियर, सुनील रॉकी समेत अन्य कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि एनजे फिल्म प्रोडक्शन जिले की उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का काम कर रहा है। जो अत्यंत सरानीय है। जहां भी उनकी जरूरत प्रोडक्शन को होगी वह हमेशा साथ खड़े हैं। निर्माता एवं निर्देशक ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आगे भी प्रोडक्शन के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण जिले में कराया जाएगा। जिसमें नई प्रतिभाओं को स्थान दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी, महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
