यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने केवल इसलिए अपनी नाबालिग लड़की की हत्या कर दी क्योंकि उसने घर से पैसे चुराए थे। इस मामले के सामने आने के बाद आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र का है। यहां एक 40 साल के शख्स ने अपनी 13 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वह सातवीं क्लास में पढ़ती थी और उसका शव नहर पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में स्कूली ड्रेस में बरामद हुआ था। आरोपी पिता की पहचान बिचौला गांव के अजय शर्मा के रूप में हुई है और बेटी की पहचान सोनम के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया, “शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र में नहर पर बने पुल के नीचे झाड़ियों में स्कूली पोशाक में एक लड़की का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लड़की की पहचान अनूपशहर क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा और बिचौला गांव निवासी अजय शर्मा की बेटी सोनम (13) के रूप में हुई। पुलिस को लड़की के पिता से पूछताछ में पता चला कि वह स्कूल से घर लाते समय बेटी को खेत में ले गया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।”
सामने आई हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी पिता से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई। उसने बताया कि बेटी कुछ दिनों से घर से रुपए चोरी कर रही थी, जिसकी वजह से पति और पत्नी के बीच झगड़ा होता था। इस घटना के बारे में जिसने सुना, वह दंग रह गया। आखिर इतनी सी बात पर कोई अपनी बेटी की हत्या कैसे कर सकता है? ये वाकई विचार करने वाली बात है। पहले भी इस तरह के मामले देखे गए हैं, जहां पिता द्वारा अपने ही बेटे या बेटी की हत्या की गई। ऐसे मामलों को देखकर लगता है कि समाज से संवेदनशीलता खत्म होती जा रही है और लोग रिश्तों की अहमियत समझ नहीं रहे हैं।