Breaking News

शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता से लिया जाए फीड बैक: डीएम

 

खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिलाअधिकारी रविंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह अध्यक्षता में हुई। जिसमें फरियादियों की लगभग 304 प्रार्थना पत्रों में लगभग 35 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के आदेश दिए गए। खागा तहसील परिवार के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस दिवस में फरियादियों की प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि फरियादियों की कुल 304 प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए हैं। जिसमें से लगभग 35 शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया है। और उन्होंने बताया कि अधिकांश शिकायतें राजस्व राजस्व, पुलिस, विद्युत,जल निगम से सम्बंधित प्राप्त किया गया और शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने हेतु आदेशित किया गया है। उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने भी सम्बंधित मामलों को गम्भीरता से लेते हुए अतिशीघ्र निस्तारण करने राजस्व टीम को दिशा निर्देश किया और कहा कि जमीनी मामलों में पुलिस वा राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर निस्तारित करें। उसी क्रम में हरिशंकर शुक्ला पूर्व प्रधानाध्यापक निवासी अर्जुनपुर गढ़ा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि समाज में कुछ एक ऐसे लोग हैं जिन्हें नेत्र की आवश्यकता है व अन्य अंगों की खराब होने की वजह से वह काम नहीं कर सकते अपने जीवन को अधूरे में ही छोड़ कर चले जाते हैं यह सब देखते हुए निर्णय लिया हूँ कि नेत्र को सरकार( शासन )पर स्तर ले ली जाए और किसी जरूरत मंद को नेत्र लगा दी जाए और कहां कि मुझे प्रदान की जाने वाली पेंशन को से 2000 प्रति माह मेरे जीवन काल तक विकलांग कल्याण के लिए कटकर दी जाए और साथ-साथ हरिशंकर शुक्ल ने कहा कि सेना के किसी भी सैनिक को मेरे अंग की अगर आवश्यकता है तो सहर्ष अपना अंगदान करता हूं। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार, क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, तहसीलदार ईवेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ओम प्रकाश व अशोक कुमार कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, खागा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय एवं धाता नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजीत बागी एवं खखरेरू नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पांडेय, कोतवाल प्रभारी राजेश कुमार सिंह, हदगांम थानाध्यक्ष, पूर्ति निरीक्षक भास्कर मिश्रा व हरीश रावत, धाता थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास, किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह, सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, खखरेरू थानाध्यक्ष बच्चे लाल, विद्युत अधिकारी दीपक सिंह, कृषि विभाग देवेंद्र मिश्रा, एसडीएम स्टेनो शैलेंद्र कुमार, संदीप कुमार कश्यप, पेशकार प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रांजुल सिंह, कमल सिंह सहित थानों के थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

प्रशिक्षित छात्राओं को वितरित किया प्रमाण पत्र

  फतेहपुर। निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा चौथे चरण के निरूशुल्क कौशल प्रशिक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *