प्रशिक्षित छात्राओं को वितरित किया प्रमाण पत्र

 

फतेहपुर। निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा चौथे चरण के निरूशुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कॉस्मेटालॉजी ट्रेड में खागा आईटीआई की छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सतेंद्र सिंह ने कहा कि निखार संस्थान का यह कार्यक्रम महिलाओं को हुनरमंद बनाने के साथ-साथ समाज में सशक्तिकरण की पहचान भी गढ़ रहा है। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह ने कहा कि निःशुल्क प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम भारत की सामाजिक क्रांति की नींव हैं। निखार संस्थान की निदेशक डॉ0 माधुरी साहू ने कहा कि यह आयोजन न केवल प्रमाणपत्र वितरण का बल्कि विश्वास का उत्सव है जो इन बेटियों ने स्वयं पर और संस्थान ने उनकी क्षमता पर किया है। निखार संस्थान का उद्देश्य है कि हर बेटी अपने सपनों के साथ खड़ी हो और अपने जीवन को स्वयं गढ़ सके। प्रशिक्षण के बाद छात्राओं में आत्मविश्वास और सामाजिक सशक्तिकरण की भावना देखी गई। कार्यक्रम का आयोजन निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सचिव अमित कोषाध्यक्ष नीरज उपाध्यक्ष अंकित अभिषेक मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *