गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में 15 से ज्यादा कबाड़ के गोदाम आ गए. दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं इस भीषण आग से हजारों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि अभी ये सटीक बताना मुश्किल होगा कि इस घटना से कितने रुपये की हानि हुई है. वहीं गनीमत ये रही कि इस भीषण आग हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है.
